शनिवार, 5 दिसंबर 2009

gazal-ek baar phir

रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए

फिर यूँ हुआ कि सबने उठा ली क़सम यहाँ
फिर यूँ हुआ कि लोग ज़बानों से कट गए

जंगल में बस्तियों का सबब हमसे पूछिए
जंगल के पहरेदार मचानों से कट गए

बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए

दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए

'सर्वत' जब आफताब उगाने की फ़िक्र थी
सब लोग उल्टे सीधे बहानों से कट गए









24 टिप्‍पणियां:

गौतम राजऋषि ने कहा…

आह..."दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से/चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए" ...बहुत खूब सर्वत साब, बहुत खूब!!

निर्मला कपिला ने कहा…

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए

दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए
हर एक शेर क्या खूब कहा है लाजवाब बधाई

Kusum Thakur ने कहा…

"दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए"

लाजवाब शेर बधाई !

पारुल "पुखराज" ने कहा…

हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए
…….…
फिर यूँ हुआ कि सबने उठा ली क़सम यहाँ
फिर यूँ हुआ कि लोग ज़बानों से कट गए

क्या बात है……बेहतरीन

daanish ने कहा…

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए

हुज़ूर....ऐसा नायाब शेर .....
वो बात, जिसे कहने के लिए हज़ारों लफ्ज़
दरकार रहते हैं....आपने एक ही शेर में
मुकम्मिल कर दी ....वाह-वा !!

और ये .....
एक अकेला मिसरा ही ग़ज़ब ढा रहा है

'सर्वत' जब आफताब उगाने की फ़िक्र थी

आपकी सोच की पुख्तगी
और तखय्युल की बलंदी हर लिहाज़ से
क़ाबिले-ज़िक्र है जनाब...
एक अरसे के बाद
ऐसा उम्दा कलाम नज़र नवाज़ हुआ है
मुबारकबाद .

गौतम राजऋषि ने कहा…

फिर से आ गया था इस ग़ज़ल का लुत्फ़ लेने।

फिर से इस बेमिसाल मतले ने लाजवाब किया।

फिर से इस "दर्पण चमक रहा" वाले शेर ने हजारों दाद निकलवायी मुख से।

...और फिर से मक्ते के जादू ने अपना तिलिस्म फेंका यूं कि हम ’सर्वत’...’सर्वत’ कर रहे हैं।

"अर्श" ने कहा…

kamaal ki gazal , matale se chhhut kar makte tak jaa rahaa hun fir wahaan se tut kar matale tak baar baar aarahaa hun ... kis she'r ki baat karun , wese ustaad shayeeron ke liye kuchh kahanaa is naachij ko gawaara nahi ... har sher bemishaal hai yahaan to aaj to chandi hi chandi hai .. saare hi she'r ka lutf le rahaa hun ... aur loot rahaa hun..
बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए..
khaas kar is she'r ke baare me kuchh bhi nahi kah paunga... fir se aata hun ..


bahutbahut badhaayee

arsh

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

जदीद शायरी का नायाब तोहफा मिल गया
और ये शेर
दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए
डायरी में संकलित, निज़ामत में काम आयेगा
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

दिगम्बर नासवा ने कहा…

'सर्वत' जब आफताब उगाने की फ़िक्र थी
सब लोग उल्टे सीधे बहानों से कट गए

एक से बढ़ कर एक ........ आम आदमी के जीवन को छू कर गुज़रते हुवे शेर ........ मज़ा आ गया ......

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए
क्या कहूं...एक से बढ के एक शे’र..बार पढी गज़ल लेकिन दिल नही भरा. एक कहानी मेरे ब्लॉग पर आपके इन्तज़ार में है.

Naveen Tyagi ने कहा…

aap ki gajalen vastav me hraday ko choo jatee hain.

निर्मला कपिला ने कहा…

पूरी गज़ल ही लाजवाब है फिर मेरे लिये अभी गज़ल काला अक्षर ही है मै इतनी लाजवाब और उपर से आपकी गज़ल हो क्या कह सकती हूँ सूरज को दीपक नहीं दिखा सकती बहुत बहुत बधाई

संजीव गौतम ने कहा…

आपकी गज़लों पर प्रतिक्रिया पढकर अलग ही आनन्द प्राप्त होता है. दूसरा और छ्ठा शेर कमाल के हैं जितनी बार वाह-वाह की जाय कम है. सारा कमाल रदीफ और उसके लाजवाब निर्वाह मएं छिपा हुआ है. आपका ग़ज़लों को फिर से प्रस्तुत करने का फैसला सही रहा. अलग ही आनन्द आ रहा है.

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए

फिर यूँ हुआ कि सबने उठा ली क़सम यहाँ
फिर यूँ हुआ कि लोग ज़बानों से कट गए
bahut khoob,sarvat ji, sabhi sher behatareen.

sarvat ji mere blog par aane ke liye hardik dhanyawaad, der se hi sahi, asha hai ab sab kushal se honge. aapke achche swasthya ki kamna ke sath punah dhanyawaad.

अबयज़ ख़ान ने कहा…

रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए..


लाजवाब...

bijnior district ने कहा…

बुजदिल कहूं उन्हें कि शहीदों में जोड़ लूँ
वो आदमी जो ठौर ठिकानों से कट गए

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए

दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए

'सर्वत' जब आफताब उगाने की फ़िक्र थी
सब लोग उल्टे सीधे बहानों से कट गए
देर से ब्लाग पर आने के लिए माफी चाहता हूं। गजल बहुत शानदार बधाई

bijnior district ने कहा…

फिर से, बलाग पर अपना मोबाइल नंबर दे , बात होती रहेगी

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

रोटी, लिबास और मकानों से कट गए
हम सीधे सादे लोग सयानों से कट गए

वाह..वाह......!!

थोडा सा बदल दूँ....हम सीधे सादे लोग मुहब्बत में लुट गए ...''

फिर यूँ हुआ कि सबने उठा ली क़सम यहाँ
फिर यूँ हुआ कि लोग ज़बानों से कट गए

बहुत खूब......!!

दर्पण चमक रहा है उसी आबोताब से
चेहरे तो झुर्रियों के निशानों से कट गए

दर्पण तो चमकेगा ही भला उसने क्या गुनाह किया .....!!

'सर्वत' जब आफताब उगाने की फ़िक्र थी
सब लोग उल्टे सीधे बहानों से कट गए

सही वक़्त पे सही शे'र कह गए आप तो .....बहुत खूब.....!!

नीरज गोस्वामी ने कहा…

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए


सर्वत साहब...सुभान अल्लाह...क्या ग़ज़ल कही है...किस शेर की तारीफ़ करूँ...हर शेर पर सर धुन रहा हूँ...कमाल कर दिया है आपने...लाजवाब...वाह...
नीरज

daanish ने कहा…

aapki nayi gzl ka
besbree se intzaar ho rahaa hai
j a n a a b . . . !!

Kafir ने कहा…

sarwat ji,
why don't you publish these in a book?
you write stuff which directly touches the heart.
aapki pichchli gazal ki ye lines,

आप अगर मर्द हैं तो खुश मत हों
काम आती है सिर्फ़ नामर्दी

फिर कहीं बेकसूर ढेर हुए
आज कितनी अकड़ में है वर्दी

sahi maayne mein sirf ek gehri soch rakhne waala insaan hi likh sakta hai.

shama ने कहा…

Harek lafz ne panktiyon ko nikhara hai...mai nishabd hun!

Unknown ने कहा…

ये कहा तो क्या कहा,"तुम लाजवाब हो "
ग़ज़ल हुस्न है तो तुम उसका शबाब हो

हैरान हूँ मैं तेरे दिल की आग देख कर
तुम सूरते गुलाब में, एक ""आफ़ताब"" हो

कितना कटे हो तुम ज़माने की धार से
इसलिए हर खार का करारा जवाब हो

सर्वत साहब ,
आप स्वस्थ और सानंद रहे ,
यूँ ही लिखते रहे ,यही प्रार्थना है
ऊपर लिखे शेरों के सिवा
अब और अल्फाज़ नहीं मिल रहे हैं

अमिताभ त्रिपाठी ’ अमित’ ने कहा…

पटवारी, साहूकार, मवेशी, ज़मीनदार
खूराक मिल गयी तो किसानों से कट गए
aapake blog par aapaki gazalon samet kai rachanayen padhi bahut marmik anubhuti hui|
meri shubhkamnayen.
saadar
amit