शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009

शुभकामना

तमस पर प्रकाश की विजय का पर्व, दीपावली, आपके घर-आंगन, परिवार, इष्ट - मित्रों के जीवन को दीप्तिमान, प्रकाशित करे, यही कामना है. दीपोत्सव के बावजूद रोज़गार अवसर नहीं दे रहा है, हर किसी को अलग-अलग संदेश भेजना कुछ व्यस्तता और कुछ काहिलियत के नाते सम्भव नहीं. आशा है, आप सभी मेरी मजबूरियों को समझते हुए, मंगल कामना स्वीकार करेंगे और अपनी प्रार्थना में मुझे भी शामिल करेंगे.


शुभ दीपोत्सव

18 टिप्‍पणियां:

dpkraj ने कहा…

आपको दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.
दीपक भारतदीप

"अर्श" ने कहा…

diwali ki samast shubkamanayen aapko bhi ....


arsh

राज भाटिय़ा ने कहा…

भाई आप को भी ओर आप के परिवार को भी शुभ दिपावली, हम एक दिया आप के नाम से जरुर जलायेगे.
धन्यवाद

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

शुभ दीपावली!!

Udan Tashtari ने कहा…

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

सादर

-समीर लाल 'समीर'

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

aapko bhi deepawali ki mangal kaamnayen.

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

aapko bhi deepawali ki mangal kaamnayen.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ये दीपावली आपके जीवन में नयी नयी खुशियाँ ले कर आये .........
बहुत बहुत मंगल कामनाएं .........

daanish ने कहा…

jhilmil jalte charaag
aapki zindgi meiN noor lekar aaeiN
isi duaa ke saath
Deepaawali Mubarak

दर्पण साह ने कहा…

kisi bade fakir ne kaha tha mujhse ki diwali ka maza kabhi kabhi akale main hota hai....

:)

aapko, bhabhi ji ko aur aapke sampoorn parivar ko bhi deep parv ki hardik shubhkamnaaiyen.

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

आपकी बधाइयों का स्वागत है.

दीपावली और भाई-दूज पर आपको और आपके परिवार को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

संजीव गौतम ने कहा…

आपको भी कोटि-कोटि शुभकामनाएं.

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

आपको भी दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

निर्मला कपिला ने कहा…

भाइद्ूज oकी बहुत बहुत बधाई बीमार होने से उस दिन ये पोस्ट देख्न सकी

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

दीपोत्सव की शुभकामनाएं ....!!

Satish Saxena ने कहा…

शुक्रिया भाई जी ! शुभकामना !

नीरज गोस्वामी ने कहा…

भाई जान
कहते हैं 'देर आयद...दुरुस्त आयद' इसी बात पर अमल करके आपको दिवाली की मुबारकबाद देने इतनी देर के बाद भी चला आया हूँ...देरी से आने की गुस्ताखी के माफ़ करेंगे...इतना विशवास है मुझे...
नीरज

Nirbhay Jain ने कहा…

काफी दिनों बाद दीपमालिका पर्व की शुभकामनाऐ दें रहा हूँ व्यस्तता के कारण में काफी दिनों से ब्लॉग्गिंग पर ध्यान नहीं दें पर रहा था इस कारण आपकी रचनाये भी नहीं पढ सका और कमेंट्स भी नहीं दें पाया माफ़ी चाहूँगा

एक बार फिर शुभकामनाओ सहित !