शनिवार, 4 सितंबर 2010

गजल

इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है


बुराई भी सभी करते हैं उसकी
पर उसको कौन छोड़े, पालता है


यकीनन है कोई खुफिया इरादा
कोई ऐसे ही थोड़े पालता है


बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?


जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है


वहीं कानून की होती है  इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है


भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है

39 टिप्‍पणियां:

गर्दूं-गाफिल ने कहा…

अच्छी जबर्दस्त ग़ज़ल

संजीदगी कहूं या दागे जिगर कहूं
सर्वत तेरे हुनर को किसका असर कहूं

अल्फाज़ तराशे सजाये भी करीने से
हैरत में हूँ हजरत सर्वत को क्या कहूं

Himanshu Mohan ने कहा…

बहुत अच्छे!
सर्वत साहब, क्या ख़ूब कही "भगोड़े" पालने की भी!
बहुत मज़ा आया, बहुत बढ़िया - और मतला तो ख़ैर दिलखेंच है ही

श्रद्धा जैन ने कहा…

बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?

waah kya sawal hai

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

kamaal ka sher

वहीं कानून की होती इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

bilkul sahi singapore mein dekha hai ...

भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है

waah waah

इस्मत ज़ैदी ने कहा…

बहुल उम्दा ग़ज़ल ,
समाज के शिकस्ता उसूलों पर ऐसा तंज़ जिसे समझ लें तो समाज के ठेकेदार तिलमिलाकर रह जाएं

वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

नैतिक मूल्यों के आधार पर ये ग़लत सही लेकिन हो यही रहा है

ये कामयाब ग़ज़ल मुबारक हो सरवत भाई

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है...
इंसान के दोहरे चरित्र को बयान करते शानदार मतले से शुरूआत...
और ये शेर-
बुराई भी सभी करते हैं उसकी
पर उसको कौन छोड़े, पालता है
बहुत कुछ कह रहा है..
बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?

हासिले-गज़ल शेर लगा है...

बेहतरीन अश’आर पेश किए हैं
मोहतरम सर्वत साहब.

अर्चना तिवारी ने कहा…

ओह! मुझे फिर देर हो गई...

बुराई भी सभी करते हैं उसकी
पर उसको कौन छोड़े, पालता है

वाह! क्या बात! सर जी...

बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?

शायद हालात करवाते हों ?
मैं फिर कहूँगी...गरजदार ग़ज़ल...बधाई हो!

Pawan Kumar ने कहा…

सिंगापूर से लौटे तो आपके ब्लॉग पर जाना ही था.....देखा तो दो नयी गजले मिल गयीं.....यकीं मानिये मज़ा आ गया
इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है
ये हुआ उस्तादों वाला मक्ता......!
यकीनन है कोई खुफिया इरादा
कोई ऐसे ही थोड़े पालता है
दिल जीत लिया सर्वत भाई....कुर्बान...!
जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है
(क्या मिसरा ए अव्वल को ऐसे कहा जा सकता है ..." दिखाई जो नहीं पड़ते किसी को...." ? गुस्ताखी माफ़ हो...)
वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है
बहुत शानदार.......! न्योछावर हो गए हम आप पर....!
भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है
सच्चाई है यह भाई......!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है

कमाल फिर से कमाल कर दिया सर्वत साहब ..... सब के सब शेर बेमिसाल ... उफ़, वाह, क्या बात है ..... निकलतही रहता है बार बार .... लूट लिया इन शेरों ने तो ...

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

सर्वत जी..ग़ज़ल पढ़ने के बाद सोच में पड़ जाता हूँ कि इतना देर से क्यों पहुँचा आप के ब्लॉग पर मेरे लिए आपकी ग़ज़लें एक खास महत्व रखती है..आपके शब्द चयन,भाव,बहर बहुत कुछ सिखाती है हम जैसे शायरो को..

यह ग़ज़ल भी बेहतरीन...शुक्रिया सर्वत जी..

daanish ने कहा…

इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है

इंसान की, न नज़र आने वाली ज़हनियत को
बहुत ही खूबी से बयान करता हुआ
मतले का ये शेर ग़ज़ल के मज़मून का
त`आरुफ़ बखूबी करवा रहा है ....

ऐसे टेढ़े और मुश्किल क़ाफियों को चुनना और
उन्हें उनकी जगह पर मजबूती से बिठा पाना
जनाब-ए-सर्वत साहब का ही कमाल हो सकता है

बुराई भी सभी करते हैं उसकी
पर उसको कौन छोड़े, पालता है

शेर की बंदिश और उसका म`आनी
दोनों ही शानदार साबित हुए हैं ... वाह !

बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?
ये शेर ग़ज़लियात के सभी तक़ाज़ों पर खरा
उतरा है .... सुब्हानअल्लाह !!

बहुत बहुत मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं

संजीव गौतम ने कहा…

pranaam dada
aapko tippani dene ka man nahin karta. kya likhoon? har bar ye yaksh prashn samne aa jata hai. aapki ghazalon par tippni dene layak hasiyat nahin hai. isliye bataur aamad apn haziri darz karaata hoon.

निर्झर'नीर ने कहा…

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है


वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

kya baat hai sarvat ji bejoD sher
daad kubool karen

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

बाऊ जी, नमस्ते!
पढ़े-लिखों की दुनिया में मेरा स्वागत है!
वाह! वाह! वाह!
आशीष
--
बैचलर पोहा!!!

निर्मला कपिला ने कहा…

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

वहीं कानून की होती इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है\वाह भाई साहिब कमाल के शेर हैं। पूरी गज़ल बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद और शुभकामनायें

Parul kanani ने कहा…

umda ..behad umda..aachon..acchon se daad mili hai aapko...badhai1

Narendra Vyas ने कहा…

आदरणीय सर्वत साहब की इस ग़ज़ल का हर शेर गहरा और मुकम्मल है. पर मुझे खास तौर पे जो अच्छा लगा, जो सार्वभौमिक सत्य है मैं आपही को समर्पित कर, आपके ही सम्मान में पेश करता हूँ-
वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है
सच कहा आपने भय के बगैर प्रीत भी नहीं ! आभार !!

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) ने कहा…

वाह !! वाह !!....कमाल की ग़ज़ल ||

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

वाह , बहुत उम्दा शेर


वहीं कानून की होती इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

इस शेर की तारीफ़ को , कोई शब्द नहीं मेरे पास


भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है


वाह !! वाह !!.........बहुत खूब ||

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है.

लाजवाब ग़ज़ल है.

सर्वत सर बड़े दिनों बाद आप तक पहुंचा और भौचक्का रह गया. तीन नयी गजले देख.
मुझे आश्चर्य इस बात का हुआ कि जब मैंने ब्लॉग सब्स्कराइब कर रखा है तब भी आपके पोस्ट कि सूचना नहीं मिली. ये शायद मेरे डैशबोर्ड की खामी है या ऊपर से ही ब्लॉग की तकनिकी गड़बड़ी है.

VIJAY KUMAR VERMA ने कहा…

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है
इस शेर की तारीफ़ को , कोई शब्द नहीं मेरे पास
लाजवाब ग़ज़ल है.

तिलक राज कपूर ने कहा…

कठिन काफि़या निभाना इस खूबसूरती से छोटी बह्र में, बस वाह वाह।

PRAN SHARMA ने कहा…

SUNTAA HOON EK SARWAT HAIN.VE BAHUT
ACHCHHE ASHAAR KAHTE HAIN.AAJ AAPKE
BLOG PAR AANE KA SUNAHRA AVSAR
MILAA HAI.AAPKEE GAZALEN PADHEE HAIN.SOCHTAA HOON KI AAPKE BLOG PAR
MAIN PAHLE KYON NAHIN AA SAKAA.
ITNEE LAJAWAAB GAZALEN KI TAREEF
MEIN MERE MUNH SE SHABD FOOT PADE
HAIN - KHOOB ! BAHUT HEE KHOOB !!

Asha Joglekar ने कहा…

वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है

सर्वत साहब बहुत सुंदर ।

Satish Saxena ने कहा…

यह है कौन ?? जो सर्वत भाई को तंग कर रहा है :-

ओम पुरोहित'कागद' ने कहा…

उधर हँसो के जोड़े पाल रहा है ।
इधर कीड़े मकोड़े पाल रहा है ।।
*
वाह जी,क्या मतला है !
पूरी ग़ज़ल ही खूब अच्छी लगी । बधाई !

ओम पुरोहित'कागद' ने कहा…

उधर हँसो के जोड़े पाल रहा है ।
इधर कीड़े मकोड़े पाल रहा है ।।
*
वाह जी,क्या मतला है !
पूरी ग़ज़ल ही खूब अच्छी लगी । बधाई !

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?

सच ही कहा भाई जान, अपन भी आजकल खुद को बहुत तोड़-मरोड़ रहे हैं तब कहीं जाकर आप तक पहुँच पते हैं और ब्लाग पर कोई पोस्ट डाल पते हैं.

ग़ज़ल के सभी शेर हमेशा की तरह एक से बढ़ कर एक

तहे दिल से बधाई स्वीकार कर अनुग्रहित करें...........

चन्द्र मोहन गुप्त

mridula pradhan ने कहा…

very good.

अपूर्व ने कहा…

एक से एक काफ़िये ले कर आना..और उन्हे अशआरों मे सजा देना आपके बस का ही है..यहाँ कफ़िये को अलहदा ऐंगल्स से निचोड़ा है आपने..और यह शेर जैसे आइना रख देता है..लबे-बाम
बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?

बहुत खूबसूरत!

Pushpendra Singh "Pushp" ने कहा…

bahut khub
sundar gajal har sher behtrin
abhar

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

4tha sher to gazab hai bhai....september gujar gaya...aap nahi aaye....

Pawan Kumar ने कहा…

शरवत भाई......
कहाँ से ये लफ्ज़ और ख्याल लाते हैं......
मतला है कि बवाल ए जान है....????????
इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है
जिंदाबाद......!!!!!

बुराई भी सभी करते हैं उसकी
पर उसको कौन छोड़े, पालता है
बहुत सही

इन दो शेरोन पर जितनी दाद दी जाये कम है.....वाह वाह !!!!!
बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,
बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?
******
जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

ये शेर तो जैसे आपने हम जैसों के लिए ही लिखा है......------
वहीं कानून की होती है इज्जत
जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है
बहुत ही उम्दा शेर है उस्ताद........!
भला जीतेगा कैसे जंग में वह
मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है

daanish ने कहा…

हुज़ूर
कहाँ हैं आजकल ...
ऐसे क्या "मौन" धारण कर लिया
आपका फोन नंबर भी खो गया है
और आपका शेर भी याद आता रहता है

"जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है"
०९८७२२-११४११.

jaisighazal ने कहा…

thank you for guidance farooq jaisi

सुधीर राघव ने कहा…

शानदार!!!!शानदार

उस्ताद जी ने कहा…

2.5/10

साधारण पोस्ट
एक भी शेर ऐसा नहीं जो दिल में जगह बना सके. हाँ नयापन अवश्य है.

'साहिल' ने कहा…

इधर हंसों के जोड़े पालता है
उधर कीड़े मकोड़े पालता है

शानदार ग़ज़ल!

BrijmohanShrivastava ने कहा…

आप को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
मैं आपके -शारीरिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना करता हूँ

gazalkbahane ने कहा…

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

खूबसूरत शे‘र पर बधाई

gazalkbahane ने कहा…

जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को
बदन ऐसे भी फोड़े पालता है

खूबसूरत शे‘र पर बधाई