Swelling, Anti Ageing, Wrinkles, Boost Energy, Hair Growth Etc.Treatmen...
-
इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष
सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व
किस...
5 वर्ष पहले
14 टिप्पणियां:
Sarvat Sahab,
Bahut hi behtareen ghazals hai, maza aa gaya.
सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
Surinder Ratti
Mumbai
किसकी लहू की प्यास का हम तजकिरा करें
इंसान और दरिंदों में कोई भी कम नहीं
सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
बहुत ही कमाल किया है आपने सर्वत साहब ... क्या ग़ज़ल कहते हैं ... कमाल ही कर देते हैं .... आपकी सोच शायद कुछ कुछ हमारी सोच से मिलती है .. ये बात अलग है में इतनी अच्छी ग़ज़ल नहीं कह पाटा जितनी आप ... मेरा एक ग़ज़ल ये शेर पढ़िए .... आज का नहीं है करीब साल एक पहले से लिखा हुवा है ... बस ब्लॉग पर नहीं डाल पाया ..
किसके जीवन में कभी ऐसा हुवा है
साथ खुशियों के रुलाता गम नही है
माहौल के खिलाफ ये कैसा मुजाहिरा
आवाज़ तो बुलंद है ,नारों में दम नहीं
बहुत दिनों दिनों के बाद दिखाई दिये हैं सर्वत साहब आप, लेकिन अपने उसी जोशीले अन्दाज़ में.
एक हादसे का सोग है नाटक की शक्ल में
सब रो रहे हैं,आँख किसी की नम नहीं
क्या बात है. बहुत सुन्दर. सच है, अब सब दिखावे के लिये ही तो रह गया है.
अपने लिए दिमाग में कोई भरम नहीं
लेकिन हुजूर आप भी साबित कदम नहीं
वाह-वा !
ज़बान-ओ-बयान की
उम्दा , मेआरी और खूबसूरत पेशकश .... वाह !!
अब इस मतले के तिलिस्म से बाहर आऊँ ,
तो कुछ आगे पढूँ . . .
जनाब,,,
आपका जादू जब चलता है
तो खूब चलता है ....
अब इसी शेर को लीजिये
"एक हादसे का सोग है नाटक की शक्ल में
सब रो रहे हैं,आँख किसी की भी नम नहीं"
और ये बुनावट.... तौबा ... !!
"उनका उसूल उसूल है कोई कसम नहीं"
मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं
bahut khoobsoorat ash'aar se murassaa
mukammal ghazal
waah!
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
नहीं मिलेगा ज़नाब ऐसा आदमी कहीं भी.
बहुत खूबसूरत रचना
bahut achchi lagi.
माहौल के खिलाफ ये कैसा मुजाहिरा
आवाज़ तो बुलंद है ,नारों में दम नहीं
बहुत सुन्दर. सच
आवाज़ तो बुलंद है ,नारों में दम नहीं
बहुत अच्छे हैं सारे अशआर...पर ये मुझे बहुत पसंद आया...आभार
सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
wah wah behatareen. sabhi sher lajawaab. badhaai.
"सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं "
बेहतरीन रचना सर्वत भाई आनंद आ गया !
ईद के पाक मौके पर मैं आपको व आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ !
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नही । बुध्द भगवान के दर्शन के दर्शन करा दिये आपने । बहुत खूबसूरत गज़ल ।
सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
wah ustad wah ..kya khoobsurat andaj hai
daad kubool karen
किसकी लहू की प्यास का हम तजकिरा करें
इंसान और दरिंदों में कोई भी कम नहीं
सर्वत अकेले तुम ही नहीं हो दुखी यहाँ
एक आदमी बताओ जिसे कोई गम नहीं
वाह !! वाह !! सर जी || बेहतरीन शेर ||
हर शेर , आज की हालात बयां कर रहा ||
लाजवाब !!!!!
एक टिप्पणी भेजें