पत्थर पत्थर नूर दिखाई देता है
शीशा चकनाचूर दिखाई देता है .
प्यास लिए चलते चलते मुद्दत गुज़री
दरिया अब भी दूर दिखाई देता है
लोग अंधेपन का रोना क्यों रोते हैं
आँखें हैं, भरपूर दिखाई देता है
सदियाँ गुज़री लेकिन तुमको दहशत में
हर लंगड़ा तैमूर दिखाई देता है
धोखा पहले पाप बताया जाता था
लेकिन अब दस्तूर दिखाई देता है
नाभि सेट करने का उपाय
-
नाभि सेट करने का उपाय --------------------------------
नाभि सेट करने के तीन उपाय मै आपको बता रही हूँ किन्तु हर उपाय सात दिन लगातार
करना होगा -
1- सवेरे ज़ब ...
2 हफ़्ते पहले